Dark Mode
तिब्बती लासा मार्केट का हुआ शुभारंभ

तिब्बती लासा मार्केट का हुआ शुभारंभ

धौलपुर। तिब्बती लासा मार्केट का विधिवत शुभारंभ महंत हनुमानदास जी महाराज के सानिध्य में अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक सक्सेना सेवानिवृत जिला जज एवं अध्यक्ष उपभोक्ता मंच आयोग, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम शर्मा विभाग प्रौढ़ प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रिंस हुंडावाल प्रमुख समाजसेवी और युवा नेता, विशेष आमंत्रित विमल भार्गव प्रमुख समाजसेवी एवं दुष्यंत शर्मा प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत संघ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छवान्ग दुरजी तिब्बती लासा मार्केट प्रधान ने की। संचालन युवा नेता महेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता और तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तिब्बती मार्केट का धौलपुर में वस्त्र व्यापार करने आने पर भारत तिब्बत संघ द्वारा तिब्बती लासा मार्केट प्रधान छवान्ग दुरजी का भारतीय परंपरा के अनुसार माला साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद तिब्बती व्यापारियों द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का तिब्बती परिधान खतक और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार की परंपरा निभाई। कार्यक्रम में महंत हनुमानदास जी ने अपने अशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए तिब्बती लासा मार्केट के व्यापारियों को उन्नत व्यापार की शुभकामनायें प्रदान की। मुख्य अतिथि अशोक सक्सेना ने अपने वक्तव्य मे तिब्बत भ्रमण के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में आप तिब्बती लासा मार्केट लगाने हर वर्ष अलग अलग जगह जाते हैं तो स्थानीय लोग भी आपके मार्केट की प्रतीक्षा करते है, आप जो सामान की गुणवत्ता देते है उससे लोग भी संतुष्ट होते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रिंस हुंडावाल ने तिब्बती लासा मार्केट के व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप हमारे अतिथि है, आपको अपने व्यापार संचालन मे कोई भी जरूरत हो तो आप कभी भी बेहिचक बताएं, हम सभी भारत तिब्बत संघ परिवार के सदस्य आपके लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम के समापन पर तिब्बती लासा मार्केट की उप प्रधान तेन्जिंग ल्हामो ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेनु भार्गव, राजीव झा, प्रणव मुखर्जी, राजेश पाठक, शक्तिस्वरूप शर्मा, घुरेलाल दुबे, राकेश शर्मा, गिर्राज त्यागी, यदुनाथ शर्मा, अमित मुदगल, राजकुमार राना, प्रमोद शुक्ला, हरेंद्र, सुनील, संतोष खलीफा, लव, सोनू, सौरभ, राहुल सहित कई नगरवासी और तिब्बती व्यापारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!