Dark Mode
टाईगर ST- 24 ने किया तीन मवेशियों का शिकार

टाईगर ST- 24 ने किया तीन मवेशियों का शिकार

सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र छोड़कर जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में आए टाईगर एस टी 24 को जमवारामगढ़ का वन क्षेत्र मन भा रहा है। हाल ही में टाइगर एस टी 24 ने निंबी के जंगल क्षेत्र में 3 भैंसो का शिकार कर अपनी मौजूदगी का सबूत दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि टाइगर द्वारा मवेशियों का शिकार करने की सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा था। वहां पर मवेशियों का शिकार किया हुआ पाया गया। 
क्षेत्र में टाईगर एसटी 24 के मूवमेंट को लेकर लोगों में दहशत मिश्रित रोमांच का माहौल बना हुआ है। 
 इसके बाद वनकर्मी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों  को दी। फॉरेस्टर मुकेश कुमार ने बताया की पगमार्क व शिकार के अनुसार पाया गया है कि टाईगर एस टी 24 पूरी तरह से स्वस्थ है। वनखंड क्षेत्र में टाईगर एस टी 24 के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन व पानी उपलब्ध है। अब जमवारामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र टाईगर को पूरी तरह से रास आ गया है। उन्होंने अभयारण्य क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की। डीएफओ सागर पवांर ने बताया की टाईगर ST-24 की पूरी मुस्तैदी से मानिट्रिंग हो रही है। क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित सभी फील्ड आफीसर टाईगर एस टी 24 की पल पल की अपडेट ले रहे हैं। टाईगर एसटी 24 के मूवमेंट को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी विनोद कुमार एवं तहसीलदार राकेश मीणा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!