Dark Mode
अडाणी से मुलाकात को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पवार पर साधा निशाना

अडाणी से मुलाकात को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पवार पर साधा निशाना

मुंबई। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार पर उद्योगपति गौतम अडाणी से उनकी मुलाकात को लेकर निशाना साधा। मोइत्रा ने पवार की मुलाकात के बारे में एक रिपोर्ट साझा करते हुए, ट्विटर पर लिखा, “मैं उनके खिलाफ बोलने से डरती नहीं हूं। मैं केवल यह उम्मीद कर सकती हूं कि वे अपने पुराने रिश्तों को देश से ऊपर रखने की समझ रखते हैं।” मोइत्रा ने यह भी कहा कि उनका ट्वीट ‘विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं’, बल्कि ‘जनहित में है।’
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उठाए गए मुद्दों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग के बीच अडाणी ने दिन में पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण मुंबई में पवार के आवास सिल्वर ओक में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पवार अडाणी समूह के समर्थन में आए थे और उसके खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की आलोचना की थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!