 
                        
        "तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन" 60 दिवसीय कार्यक्रम आमजन को करेगा जागरूक
जयपुर. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से "तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन" चलाया जा रहा है। कैम्पेन के 60 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गत तम्बाकू निषेध दिवस, 31 मई से शुरू किए गए इस कैम्पेन के तहत युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया  कि "तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन" के तहत जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में चलाए जा रहे इस कैम्पेन के अंतर्गत 60 दिवसीय कार्य योजना बनाई गई है।
कार्य योजना के तहत जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन सहित कई नवाचार किए जाएंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठकों में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार करने की भी योजना बनाई गई है। इसके साथ ही कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर चालान कार्यवाही कर तम्बाकू निषेध का संदेश दिया जा रहा है।
     
                                                                        
                                                                    