Dark Mode
झुंझुनू से आज नोटा यात्रा का तीसरा दिन

झुंझुनू से आज नोटा यात्रा का तीसरा दिन

नवलगढ. नवलगढ़ सहभागी राजपूत परिवार ( राजपूत, कायमखानी राजपूत, रावणा राजपूत, चारण राजपूत, राजपुरोहित, अन्य सभी मूल राजपूत, अन्य सभी सहयोगी जातियाँ ) के आह्वान पर नोटा यात्रा आज अपने तीसरे दिन सूरजगढ विधानसभा क्षेत्र के हिरवा गांव में नोटा यात्रा पहुँची । सहभागी राजपूत परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ ने बताया कि इसमें अडूका , गाडाखेडा, कीढवाणा , किठाणा , खडोत, गिडाणिया , डांगर , भसावता , बाहमणवास , सुल्ताना , बगड , झाझड, हुक्मपुरा , झांझोत से क्षत्रिय बन्धु एवं क्षत्राणियां शामिल हुई । सरंक्षक कर्नल शोकत खां झांझोत ने धर्म एवं राजनिती से उपर खून के रिश्ते को रखने की अपील करी । स्वागत भाषण बलबीर सिंह हीरवा ने एवं मंच संचालन गजेन्द्र सिंह एवं सूबेदार लियाकत खां ने किया । इंजीनियर महावीर सिंह ने कहा कि सहभागी राजपूत परिवार वर्षों पुरानी व्यवस्था है और हमारी एकता के सामने सभी राजनैतिक पार्टियां एवं सरकारें शीघ्र ही झुकेगी ।
राजस्थान सरकार , भारत सरकार और सभी राजनैतिक दलों के अडियल रूख के कारण नोटा यात्रा का शुरू हुई है । सभी ने अपने हाथ पर काला धागा बांधकर शपथ ली कि वो किसी पार्टी को महत्व ना देकर अपने खून के रिश्ते को सहभागी महत्व देंगे और पार्टियों को नोटा के माध्यम से अपनी अनदेखी करने एवं नाराजगी का सन्देश देंगे । उन्होने बताया कि नोटा दबाने का मतलब चुनावों का बहिष्कार नही अपितु नाराजगी जाहिर करने का सबसे सस्ता , सटीक ,मजबूत तरीका है । सहभागी राजपूत परिवार करेगा नोटा से वार का नारा भी लगाया गया ।क्षत्रिय अधिकार नही देने पर नोटा नोटा नोटा का नारा भी लगाया । यात्रा में सभी का जोश देखने योग्य है । इसमें मुख्य रूप से नारायण सिंह, मान सिंह , कृष्ण सिंह, राजपाल सिंह , गजेन्द्र सिंह , शिशपाल सिंह , करण सिंह , इन्द्र सिंह , सज्जन सिंह , दर्शन सिंह , कायम सिंह , गोविंद सिंह कछावा, दारा सिंह , लियाकत अली , सलीम खां , लतीफ खां , जुले खां , मुराद खां , जाकिर खां , बबरूभान सिंह , बिरजू सिंह , अमर सिंह , मोहन सिंह , कैप्टन पृथ्वी सिंह , बिरम सिंह , आसू सिंह शेखावत , धर्मेन्द्र सिंह , दान सिंह , सवाई सिंह , अब्दुल गफ्फार खां , अब्दुल , भवानी सिंह , उम्मेद सिंह , हमीद खां ,सतबीर सिंह , राजेश सिंह भसावता, भगवान सिंह ,सुरेन्द्र सिंह , हर्षवर्धन सिंह , जब्बार खां , मोहन सिंह , महीपाल सिंह सहित काफी संख्या में क्षत्राणियां शामिल हुई ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!