Dark Mode
सब मिलकर हीट वेव की चुनौती से पाएंगे पार : जिला कलक्टर

सब मिलकर हीट वेव की चुनौती से पाएंगे पार : जिला कलक्टर

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी दिनों संभावित भीषण गर्मी एवं हीटवेव की चुनौती से निपटने के मद्देनजर किए जाने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार इस बार हीट वेब का दौर पहले आ सकता है जिसकी तीव्रता भी अधिक हो सकती है। ऐसे मंे समय रहते आमजन, राहगीरों, मजदूरों, बेघर एवं घुमन्तु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करने हांेगे। उन्होंने विभिन्न संगठनांें, स्वयंसेवी संस्थाआंे, समाजसेवी एवं भामाशाहों का इन कार्यों मंे जुटने का आह्वान करतेे हुए कहा कि सब मिलकर ही भीषण गर्मी और हीट वेव की चुनौती से पार पा सकेंगे। सभी संगठन प्रतिनिधियांे ने इस सेवा कार्य के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोटा में जरूरत की घड़ी मंें हर समय विभिन्न संगठनों ने आगे आकर सराहनीय कार्य किया है। गत वर्ष हीट वेव के दौर में जिस तरह संगठनों और संस्थाओं की मदद से जिले में सुनियोजित कार्य हुआ उससे आमजन के हित में श्रेष्ठ कार्य हो सका जिसे सरकार के स्तर पर भी सराहना मिली है। उन्होंने कहा, हालांकि गर्मी को लेकर अभी येलो अलर्ट है लेकिन संगठन अभी से सक्रिय होकर अपने कार्य क्षेत्र का निर्धारण कर तैयारी शुरू कर दंे ताकि ऑरेंज और रेड अलर्ट होने पर जरूरी गतिविधियां तत्काल शुरू हो जाएं।
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों, निर्माणाधीन परियोजना कार्यस्थलों, बाजारों एवं आमजन की आवाजाही वाले स्थानों पर छाया, कूलर, शीतल जल, छाछ, ग्लूकोज आदि की जिम्मेदारी संगठन लें। मोबाईल प्याऊ, अस्पतालों में एसी, कूलर-पंखे, ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए संगठन आगे आएं। खुले में ड्यूटीरत पुलिसकर्मी, खुले में कार्य करने वाले लोगांे को गर्मी, लू से बचाव के लिए कैप, छाता इत्यादि दिए जाएं। गर्मी तेज होने पर कामगारों के कार्य के समय, विश्राम के समय में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाए। वहीं कोचिंग विद्यार्थियों, छात्रावास आवासियों के लिए भी उपयुक्त समय का निर्धारण किया जाए। अस्पतालों के बाहर रोगी के परिजनों के लिए छाया व ठंडे पानी के इंतजाम किए जाएं। अन्य जिलों से आने वाले राहगीरांे की सुविधा के लिए विभिन्न एंटी पॉइन्ट्स पर भी राहत के इंतजाम किए जाएं।
विभिन्न इंतजामों के साथ ही संस्थाएं आमजन को जागरूक करने एवं आश्रय स्थलों की जानकारी भी दें और जरूरतमंद को वहां पहुंचाएं भी जिससे श्रमिक, रिक्शा चालक, ठेले, फुटकर वाले एवं अन्य राहगीर लू-तापघात की चपेट में ना आएं। जीव-जंतुओं पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्थाएं घर, दुकान, कार्यालयों सभी जगह की जाए। पर ध्यान रहे कि बरसात शुरू होने पर इन्हें खाली भी जरूर किया जाए ताकि इनमें मच्छर ना पनप सकें।
बैठक में व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, एसएसआई अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल, पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष तरूमीत सिंह बेदी, हम लोग संस्था से डॉ. सुधीर गुप्ता, एलन, मोशन एवं अन्य कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि, जेसीआई, रेलवे, केडीए कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न कार्यों के लिए अपनी सहमति जताई। नगर निगम, चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। एडीएम प्रशासन, सीलिंग व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!