टोंक: टोंक में कांग्रेस ने निकाला अरावली बचाव पैदल मार्च
टोंक। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टोंक पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने पार्टी का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम हटाए जाने के विरोध में तथा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण हेतु अरावली बचाव पैदल मार्च जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से घंटाघर चौराहा तक निकल गया । जिला कांग्रेस कमेटी टोंक में कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान किया गया, जिसमें फूलचंद चावला, हरि किशन शर्मा, खलील दादा, अशोक कुमार गुप्ता, अजीज कुरैशी एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई । हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, भारत की आत्मा की आवाज़ है, जो हर कमजोर, हर वंचित एवं हर मेहनतकश के साथ खड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ता पदाधिकारी का आह्वान किया कि संकल्प ले कि नफरत, अन्याय एवं तानाशाही के खि़लाफ़ सत्य, साहस एवं संविधान की रक्षा की लड़ाई तथा अधिक मज़बूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम हटाया जाना एक सोची समझी रणनीति के तहत यह सब किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला जो हमारा इतिहास वर्तमान एवं भविष्य है, उसकी हर कांग्रेसी किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने देंगे । अरावली पर्वत श्रेणी हम सबके लिए जीवन दायिनी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अरावली को बचाने, पर्यावरण, प्रकृति एवं जल संरक्षण के प्रति पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील कि अरावली के संरक्षण के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष सऊद सईदी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, संगठन महासचिव दिनेश चौरासिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हनुमान बेनीवाल, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बरकात हसीन, पर्यावरण जिला अध्यक्ष आकाश बैरवा, युसूफ यूनिवर्सल, शिवजी राम मीणा, मूलचंद बैरवा एवं इम्तियाज़ खान आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया तथा कांग्रेस की विचारधारा पर अपना प्रकाश डाला तथा भाजपा की वर्तमान नीतिओं कि आलोचना की। जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ हंसराज फागणा, फौजु राम मीणा, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, मिर्जा इरशाद बेग, राहुल सैनी, संपत गुर्जर, देवकरण गुर्जर, युसूफ इंजीनियर, एहसान बाबा, अजीज कुरैशी, सरपंच मौसमी, वासिद नूर, मोहम्मद कमर, रामलाल सेलीवाल, ओसाफ खान, आमिर फारूक, हरिकृष्ण शर्मा, अशोक गुप्ता, फूलचंद चावल, कमलेश चावला, शैलेश गुर्जर, रामदयाल गुनावत, राजीव मिम्रोट, रामावतार टॉक, रोनित जैन, नवीन बैरवा जावेद चिश्ती, भागचंद गुर्जर, जावेद खान, शकील मियां, मुजाहिद, मनमोहन गुर्जर, शबाना बी, सुरेंद्र रेगर, इरशाद खान, सत्यनारायण रेगर, मोतीलाल बैरवा, मोहम्मद मियां गुलजार, आबिद मेव, शाहिद पहलवान, राजेश चौधरी, अमित अग्रवाल, राजकुमार बैरवा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।