 
                        
        स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता की शपथ ली
सीबीसी एवं रेल्वे कर्मचारियों-अधिकारियो ने घर से दफतर तक सफाई रखने की शपथ ली
 जोधपुर । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जोधपुर द्वारा 10 से 24 अप्रेल, 2023 तक सम्पूर्ण भारत में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा रेल्वे स्टेषन जोधपुर के वीआईपी सभागार कक्ष में स्टेषन निदेषक श्री ललित शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी। इसी अवसर पर शर्मा ने बताया कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का एक हिस्सा बनाकर अपने जीवन में उतारने की बात कही।
इसी अवसर पर जोधपुर रेल्वे स्टेषन के निदेषक श्री ललित शर्मा, प्रभारी मुख्य स्वास्थय निरीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव, स्टेषन अधीक्षक अफताब अहमद, डिप्टी वाणिज्यक अधिकारी किषनलाल, मुख्य स्वास्थय निरीक्षक सुरजन मीणा, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के. आर. सोनी, वी.इन्सफायर फेसलेटी मैनेजमेंट कम्पनी इत्यादि के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर  केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के. आर. सोनी ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलवाई  साथ ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने व समय दूगॉ साथ ही स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया प्रत्येक नागरिक का एक कदम पूरे भारत देष को स्वच्छ बनाने में मदद देगा। इसी अवसर पर विभाग द्वारा प्रचार सामग्री  कलेण्डर वितरण किऐ गऐ।
 
                                                                        
                                                                    