 
                        
        तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई
तारानगर. तारानगर क्षेत्र के हड़ियाल गाँव की शहीद शक्ति सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बिजेंद्र स्वामी की अध्यक्षता में नो बैग डे के अवसर पर तम्बाकू निषेध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। अखिल भारतीय गोस्वामी सभा रजिस्टर्ड दिल्ली के संभाग अध्यक्ष और गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के मंत्री इन्दु कुमार गिरि गोस्वामी ने संबोधित करते हुए तंबाकू और तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने से होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला उन्होंने तम्बाकू उत्पादों के सेवन, खरीदने और बेचने को निषेध करने की शपथ दिलाई। सभी विधार्थियों ने जन जागृति अभियान शुरू कर हड़ियाल पंचायत को तम्बाकू मुक्त करने हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में अशोक कुमार, हरफूल सिंह, मुकेश कुमारी, विजय कुमार, जागेराम, मुस्ताक अली, सुभाषसिंह, धर्मपाल, राजवीर, अनिला, महेंद्र, विनोद कुमार शर्मा, मांगे राम, बलवीर, पियूष स्वामी, सोमवीर, सुनील गोस्वामी, पूजा स्वामी, टिंकू सहारण, सुमित्रा, पूजा मीणा, तारा चंद, कार्तिक, सारिका आदि उपस्थित रहे।
     
                                                                        
                                                                    