 
                        
        आवेदन पत्रें पर कुल 18,50,000-रूपये की प्रतिकर राशि स्वीकृत
दौसा . राजेन्द्र कुमार, जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत प्राप्त आवेदन पत्रें पर विचार-विमर्श किया गया। आयोजित मीटिंग में राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत पीडित / आश्रितों के प्राप्त कुल 08 आवेदन पत्रें पर विचार कर कुल 18,50,000/-( अठारह लाख पचास हजार) रूपये की प्रतिकर राशि स्वीत की ग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की उक्त आयोजित बैठक में अन्य सदस्यगण इंदु पारीक, न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण दौसा, प्रेमचंद शर्मा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दौसाप्रेमलता सैनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा, मोहन लाल जाट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दौसा. सत्यनारायण शर्मा अतिः पुलिस अधीक्षक, दौसा एवं दिनेश शर्मा राजकीय अधिवक्ता, दौसा भी उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    