Dark Mode
व्यापारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत अग्रवाल

व्यापारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत अग्रवाल

 

आसींद । क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेगेडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान अशोक अग्रवाल के पदभार पर थे जिनके सेवानिवृत्त विद्यालय में समारोह आयोजित हुआ। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त तो बहुत होते हैं परंतु ऐसा दृश्य देखने को अक्सर कम ही मिलता है। कस्बे में एक व्यक्ति के प्रति इतने लोगों का प्यार वाकई आपने पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य किया होगा उसी का यह परिणाम था कि नेगडिया गांव सहित आसींद क्षेत्र से लोग आपको बधाइयां देने के लिए उपस्थित हुए आपके जीवन में किसी जाति धर्म के प्रति कोई नफरत नहीं इसी का अहसास आज हुआ सभी जाति व धर्म के लोग आपको गले लगा रहे थे मालाएं पहना रहे थे शुभकामनाएं दे रहे थे एक व्याख्याता पद से लेकर प्रधानाचार्य का सफर में इतना सरल और सहज हो पाना बड़ा मुश्किल है। आपके जीवन में छोटो के प्रति उतना ही स्नेह है जितना बड़ों के प्रति सम्मान का भाव है। वहां उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, जनप्रतिनिधि, अध्यापक गण, छात्र-छात्राओं के संबोधन को सुना जिसमें आपके सहयोगी भाव और कर्तव्यनिष्ठा की झलक देखने को मिली। आप जैसे प्रधानाचार्य पद को गौरवान्वित तो करते ही है हम जैसे नादानों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करते हैं जिन पर आपका स्नेह रहता हैं। यह सेवानिवृत्ति एवं विदाई समारोह का मुख्य समारोह विद्यालय में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के सभी जाति धर्म के लोगों सहित मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!