
ऑनलाइन डाटा फीडिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार जिले में संचालित नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत नशा मुक्ति केन्द्र पर भर्ती मरीजों का ऑनलाईन डाटा फीडिंग करने हेतु बनाये गये पोर्टल का प्रशिक्षण गुरुवार को सायं अटल सेवा केन्द्र, श्रीगंगानगर पर आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में जिले में लाइसेंसशुदा 10 नशा मुक्ति केन्द्र के व्यवस्थापकों एवं उनके स्टाफ द्वारा भाग लिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि नशा मुक्ति केन्द्र पर भर्ती होने वाले मरीजों का प्रवेश एवं उनको दिये जाने वाले समस्त उपचार का ऑनलाईन फीडिंग किया जाना है, जिससे भर्ती केन्द्रों पर मरीजों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। प्रशिक्षण में डीओआईटी के प्रोग्रामर जयप्रकाश शर्मा द्वारा पोर्टल के संचालन के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गई।