 
                        
        जोधपुर में युवा अधिवक्ताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
गंगापुर-भीलवाड़ा . बार कौंसिल ऑफ राजस्थान एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा अधिवक्ताओं के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम   जोधपुर में चला।  प्रशिक्षण शिविर में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर बार एसोसिएशन से अधिवक्ता जगदीश खटीक(बुलीवाल),शिल्पा सोनी एंव भीलवाड़ा जिले की विभिन्न बार ऐसोसिएशनो में से गुलाबपूरा से राम कुमार प्रजापत,पीयूष मेवाड़ा,भीलवाड़ा से प्रदीप कुमार मीणा,कैलाश जाट,सुनील पंवार,पुनीत जेलिया,भरत खटीक,अजय सुवालका,मनीष धाकड़,वीरेन्द्र जयप्रकाश,शांतिलाल अक्षय आचार्य,दिव्या पारीक,स्वीटी लालवानी,कृष्णा स्वर्णकार,रेखा शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति  ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह द्वारा किया गया जिसमें बार कौंसिल के पदाधिकारीगण और नामी अधिवक्ता भी उपस्थित थे। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान व रिटायर्ड न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, विधि विशेषज्ञ, एनएलयू प्रोफेसरो द्वारा विभिन्न क़ानूनों पर प्रशिक्षण दिया गया।  इस कार्यक्रम के संयोजक  जगमालसिंह चौधरी, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य,आर.पी.मलिक वर्तमान चेयरमैन, बी.एस. संधू वाईस चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ राजस्थान रहे।
प्रशिक्षण के दौरान आयोजित किये गए कल्चरल प्रोग्राम में अधिवक्ता जगदीश बुलीवाल, स्वीट ललवानी एंव कृष्णा स्वर्णकार ने अपनी कविताओं के माध्यम से भीलवाड़ा जिले की छाप सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच छोड़ी। 
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम दिन सम्पूर्ण राजस्थान के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण में भाग लेने आये प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ.पी.एस. भाटी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए और सभी अधिवक्ताओं को उम्मीद भवन व राजस्थान उच्च न्यायालय का भ्रमण करवा विदाई दी गयी।
     
                                                                        
                                                                    