 
                        
        वृक्षारोपण किया गया
डेह. ग्राम पंचायत जालनियासर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी मैं वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान भुगानाराम सोमड़वाल ने बच्चों को वृक्षारोपण के बारे में बताया कहां की वृक्षारोपण से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां खत्म हो जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाना बहुत जरूरी है ।और बच्चों को पौधा वितरण भी किया गया इस मौके पर जालनियासर पीईईओ प्रकाश चंद, शंकरलाल बारूपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला सहित कई महिलाएं पुरुष वे बच्चे मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    