 
                        
        भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ में वृक्षारोपण किया
मसूदा. भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्राम मुंडोति अंधेरी देवरी के श्मशान घाट मे 41 पौधे का वृक्षारोपण किया इस मौके पर श्री सीमेंट के HR विभाग के श्री भरत कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण किया तथा भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ के पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. इसके बाद एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने की , दिलीप सेन ने संबोधित करते हुए सभी को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सभी को बताया कि आज ही के दिन खेजड़ला गांव में अमृता देवी सहित 309 ने अपना बलिदान देकर एक खेजड़ी वृक्ष को बचाया! शंकर सिंह रावत ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के 6 पर्व में से एक पर्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है तथा इसमें एक संयुक्त बैठक रखी जाती है इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं मोहन सिंह रावत ने इन पौधों को बड़ा करने का मुंडोति के कार्यकर्ताओं को सभी संकल्प दिया तथा पूर्व सरपंच नाथू सिंह जी को पानी की मोटर लगाकर पानी पिलाने के लिए आग्रह किया इस कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप टाक ने किया बताया कि भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ एक महीने से पौधे लगा रही है स्कूलों में जहां पौधे बड़े हो सके वहां पर पौधे लग रह है पांच स्कूलों में पौधे लगा चुके हैं अगस्त माह मे छापरो का बाडिया स्कूल में 31 , भीलोंता का बाडिया स्कूल 31, खरनी खेड़ा स्कूल में 35, गेनारामपुर स्कूल में 21 , शाहपुरा स्कूल में 31,मुंडोति शमशान घाट पर 41, का अगस्त माह में करीब 190 पौधे लगा चुके हैं इस कार्यक्रम में भारतीय श्री सीमेंट कर्मचारी संघ के ,मोहन सिंह रावत, शंकर सिंह रावत ,दिलीप सेन, दिलीप टाक, मनोहर सिंह रावत ,अजीत सिंह रावत ,सोहन सिंह रावत ,जितेंद्र सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, राजेंद्र भाटी ,रोशन काठात, सलीम काठात, अशरफ काठात, पूर्व सरपंच नाथू सिंह रावत , विजेंद्र सिंह रावत, वीरू, संग्राम सिंह और कई कार्यकर्ता मौजूद थे अंत में अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सभी का अभिनन्दन किया ।
 
                                                                        
                                                                    