पी.आर.फाउंडेशन की ओर से किया गया वृक्षारोपण
डेह. पी.आर .फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण किया गया फाउंडेशन के निदेशक खेराज नैण बताया कि हर व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां नष्ट हो जाती हैं। पेड़ हमें शुद्ध हवा और छाया देते हैं। नैण अपने मेडिकल स्टोर पर भी वृक्षारोपण किया गया ।और कहां की पेड़ बड़ा होकर हर व्यक्ति के काम आएगा। इस मौके पर हिमताराम बारूपाल एलडीसी, भीयाराम पुजारी गोगामेड़ी, संतोष सोनी सहित कहीं लोग मौजूद रहे।