 
                        
        विद्यालय में किया पौधारोपण
 रतनगढ़ । तहसील के ग्राम जादंवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय ग्राम वासी व भरतीया अस्पताल चूरू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुखबीर खीचड़ व डॉ संजु राव ने अपनी पुत्री सान्वी के जन्मदिवस पर परिजनों के साथ एक सौ  फलदार व छायादार पेड़ लगाए। संस्था प्रधान मोहन सोनी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों के साथ रामचन्द्र खीचड़, टोरूराम, भौमराज शर्मा, नत्थुराम खीचङ नत्थुराम मीणा, डॉ ताराचंद, राकेश, विजय ,डॉ राहुल, महेश, मनीष, परमेश्वर, संदीप, गोविन्द अजीत आदि ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
     
                                                                        
                                                                    