 
                        
        ट्राई-साइकिल पात्रता शिविर का ब्यावर में किया आयोजन
ब्यावर। सांसद दीया कुमारी तथा एलिम्को द्वारा राजसमंद जिले की चार विधानसभाओं ब्यावर, जैतारण, मेड़ता और डेगाना विधान सभाओं के दिव्यांगजनो हेतु ब्यावर के सेंदड़ा रोड़ पर नि:शुल्क बैटरी संचालित ट्राई-साइकिल पात्रता शिविर का आयोजन किया गया। पात्रता शिविर में उमड़ी दिव्यांगजन की संख्या को देखकर सांसद दीया कुमारी ने दिव्यांगजनों की शारीरिक अपंगता देखी व उनसे वार्ता की। सांसद दीया कुमारी के साथ स्थानीय विधायक शंकरसिंह रावत, जैतारण अविनाश गहलोत, नगर परिषद सभापति नरेश कनेाजिया, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भुतडा आदि के समक्ष दिव्यांग जनो ने गहलोत- जिंदाबाद के नारे लगाकर सबको चौका दिया। तत्पश्चात मोजदु जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने सफाई देते हुए कहा कि दिव्यांगजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नही वे तो मेरे नारे लगा रहे थे, क्या कि मैं भी गहलोत ही हुं।
शिविर में करीब 400 से अधिक दिव्यांगजनों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। पात्रता शिविर का आयोजन भिक्षु निलियम में किया जाएगा। इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का दौर कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। ब्यावर क्षेत्र के बडक़ोचरा एवं नाईकला ग्राम पंचायत में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सांसद दीया कुमारी ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण हेतु निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान दौरान पार्टी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। सांसद दीया कुमारी ने ब्यावर में महान विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर ब्यावर में ज्योतिबा फूले सर्किल स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद ने कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सुधारक और विदुषी महिला थी। हम सबको उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढऩा चाहिए।
 
                                                                        
                                                                    