 
                        
        संविधान दिवस पर बाबा साहेब को दी श्रदांजलि
रतनगढ।  संविधान दिवस के मौके पर राजकीय जिला अस्पताल के आगे स्तिथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर उन्हें श्रदांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी महासचिव पूसाराम गोदारा, पंडित महेशचंद्र शर्मा, व्याख्याता रिखा राम तालणिया, देवकीनन्दन पुजारी, ठेकेदार तेजकरण वाल्मीकि, आलसर सरपंच भानी राम मेघवाल, व्याख्याता शिवकुमार गाडगिल, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, फ़कीर चंद दानोदिया, पार्षद शिवकुमार गाडगिल, संजय कुमार पंवार,  वेदप्रकाश पंवार, संदीप कुमार धानिया, सुरजमल चांवरिया, सोहनलाल छाबड़ी मीठी, रघुनंदन शर्मा, केशरदेव मंडार, सुरेश कुमार तंवर, सुशील काछवाल आदि उपस्थित थे।
     
                                                                        
                                                                    