
हिट एंड रन केस के विरोध में उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाईवे 21 पर लगाया जाम
दौसा। हिट एंड रन केस में नया कानून लाने के मामले में आज दौसा में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर जाम लगा दिया। दौसा के ट्रक यूनियन के समीप ट्रक चालकों ने हाइवे पर खड़े कर दिए और जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस करके जाम को हटाया गया। दरअसल ट्रक चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार हाल ही में हिट एंड रन केस में नया कानून लाने जा रही है जिसमें 7 साल की सजा वह 10 लाख रुपए का जुर्माना तक का प्रावधान है ऐसे में ट्रक चालक गरीब लोग होते हैं और नया कानून इनके खिलाफ रहेगा। ऐसे में इस प्रदर्शन के जरिए ट्रक चालकों ने केंद्र सरकार से इस नए कानून को वापस लेने की मांग रखी।