हाइवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, एक जना चोटिल
बीकानेर। बीकानेर आ रहा एक ट्रक शुक्रवार को हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। शुक्रवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के डूंगरगढ़ से बीकानेर के लिए चला यह ट्रक एक किलोमीटर ही आगे बढ़ा था कि अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे में चोटिल राजेश बुढानिया बताया जा रहा था। इस ट्रक में वह अकेला ही था। इसकी सूचना मिलने के साथ ही लखासर टोल नाके के कार्मिक मौके पर पहुंचे तथा हाइवे पर पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से किनारे किया तथा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया।