
ट्रम्प ने सही कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी, इसे मोदी ने मारा : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) कहे जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने फैक्ट बताया है। राहुल ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। ट्रम्प सही कह रहे हैं। मेरा मतलब है, प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है। राहुल का यह बयान ट्रम्प के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं। दरअसल बुधवार को अमेरिकी ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की। इसके बाद से ही कांग्रेस समेत कई पार्टियों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राहुल गांधी ने किया ट्रंप के बयान का समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं पर टिप्पणी करते हुए 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वो अपनी डेड अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसके तहत भारत को रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भी पेनल्टी देनी होगी। इस बयान पर जब राहुल गांधी से संसद के बाहर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "हां, वो (ट्रंप) सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। सभी को पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था डेड अर्थव्यवस्था है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह फैक्ट बताया।"
राहुल गांधी का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या आप सबको नहीं मालूम कि इंडियन इकॉनमी डेड अर्थव्यवस्था है, आपको इसको लेकर कोई कंफ्यूजन है? इस बात को पूरी दुनिया जानती है और बीजेपी ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने यह सब अडानी की मदद करने के लिए किया है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 30-32 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है, भारत के 5 जहाज गिरे हैं और अब 25% टैरिफ लगाएंगे। राहुल गांधी ने पूछा, "इन सब बातों पर पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? कंट्रोल किसके हाथ में है?"
विदेश नीति पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने सरकार की विदेश नीति पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री भाषण देते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत अच्छी है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है। दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। तीसरी तरफ जब आप पूरी दुनिया में डेलिगेशन भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है। कैसे चला रहे हैं देश को ये लोग। चलाना ही नहीं आता है। पूरी तरह से कंफ्यूजन है।" राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख, जिन्होंने पुलवामा पर हमला किया, राष्ट्रपति ट्रंप उनके साथ लंच कर रहे हैं, और पीएम कह रहे हैं कि हमें बहुत बड़ी सफलता मिली है। राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए पूछा, "तो भाई कौनसी कामयाबी हासिल हुई?" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को नष्ट कर दिया है, और पीएम सिर्फ एक ही व्यक्ति, अडानी, के लिए काम करते हैं। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि ट्रंप बताएंगे कि डील कैसे होगी, और पीएम मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।
ट्रम्प का भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 30 जुलाई को भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे। ट्रम्प ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसलों पर भारत सरकार ने कहा है कि इस फैसले के असर को समझ रही है और देश के हितों को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।