 
                        
        सर्वाधिक अंक लाने वालें दो छात्रों को ट्रस्ट देंगा स्कालरशिप
सोजत। निकटवर्ती ग्राम सिसरवादा में कैप्टन कुंदन सिंह खेत सिंह ट्रस्ट द्वारा सिसरवादा गांव के कक्षा 12 के सर्वाधिक अंक लाने वाले दो छात्रों को 11000 व 5100 की स्कालरशिप एवं कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक लाने वालें दो छात्रों को 11000 व 5100 की स्कालरशिप दी जाऐंगी यह जानकारी देते हुए भंवर सिंह राठौड़ ,गणपत सिंह राठौड़ एवं नाहर सिंह राठौड़ ने बताया कि सिसरवादा गांव के छात्र 30 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं तथा 2 जुलाई को स्कालरशिप के पात्र छात्रों की घोषणा की जाऐगी। ग्रामीणों ने ट्रस्ट के इस फैसले का स्वागत किया हैं।
 
                                                                        
                                                                    