
टीवीएस अपाचे आरटीआर310 लॉन्च:नेकेड बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर
भारतीय टू-व्हीलर मेकर टीवीएस मोटर ने नेकेड मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को 2.43 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नेकेड बाइक में क्लाइमेट-कंट्रोल सीटें दी गई हैं जो मौसम के अनुसार सिर्फ 3 मिनिट में 15 डिग्री तक ठंडी या गर्म हो सकती हैं। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 300 को टक्कर देगी। कंपनी ने बाइक को दो कलर ऑप्शन- आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी यलो के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। बिल्ट ऑन ऑर्डर के साथ 24x7 ऑन रोड हेल्प सर्विस देगी कंपनी कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ बिल्ट ऑन ऑर्डर का ऑफर भी दे रही है। इसमें बायर्स बाइक को अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसमें नक्कल गार्ड, वाइजर, पैनियर, टॉप बॉक्स किट और 14 सेफ्टी गियर्स और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज सहित 12 फ्रीस्टाइल एक्सेसरीज शामिल हैं। इसके अलावा बाइक के साथ 24x7 ऑन रोड हेल्प सर्विस और ईयरली मेंटेनेंस सर्विस के एग्रिमेंट का ऑप्शन भी मिलता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 : परफॉर्में मोटरसाइकिल में 312.12 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स इंक्लाइन DOHC इंजन दिया गया है, जो 9,700 rpm पर 35 hp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नेकेड बाइक 2.81 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। नई अपाचे आरटीआर310 में पांच राइड मोड- अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स, ट्रैक और सुपरमोटो मोड मिलते हैं, जो पावर को मैक्सिमम करते हुए रियर ABS को डिसएंगेज करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 : डिजाइन नई अपाचे आरटीआर310 अपनी मौजूदा रेंज की तरह अग्रेसिव डिजाइन के साथ नजर आती है। कंपनी ने नेकेड बाइक को लाइटवैट फ्रीस्टाइल फ्रेम पर डिजाइन किया है। बाइक 17 इंच के 8-स्पोक अलॉय व्हील पर चलती है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 में LED DRLs के साथ एकदम नया स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रैपेजॉइडल मिरर, टैंक कफन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसमें नया ओपन एल्यूमीनियम सबफ्रेम और एक स्प्लिट-सीट दी गई हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देती हैं। बाइक के रियर में स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ एक उठा हुआ टेल सेक्शन और उस पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक टायर हगर मिलता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 : सस्पेंशन और फीचर्स बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए सामने की तरफ एक गोल्डन USD फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी गई है। दोनों सस्पेंशन एडजस्टेबल हैं। बाइक में म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में गोप्रो कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्ट, स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी, टेलीफोनी और नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 5 इंच का TFT क्लस्टर मिलता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर310 : सेफ्टी फीचर्स ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल दोनों पहियों पर डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक से लैस है। टीवीएस एक व्यापक 6-अक्ष आईएमयू इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज भी पेश कर रहा है, जिसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, सुपरमोटो ABS (स्विचेबल रियर ABS) आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।