 
                        
        बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर । अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु ने बताया कि विभिन्न विभागों की माह मार्च 2023 की प्रगति से अवगत कराया।आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत एवं शत-प्रतिशत से अधिक उपलब्धि देने वाले विभागों की सराहना की गई।प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं एनआरएलएम को आगामी वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिए गए। नवीन लक्ष्य निर्धारित होने तक गत वर्ष के लक्ष्यों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कार्य आरंभ किए जाए।
 
                                                                        
                                                                    