अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
टोंक । ईद के मौके पर खरीददार करने नैनवा कस्बे से टोंक आ रहे तीन दोस्तों की बाईक को बनेठा थानान्तर्गत रूपवास के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर किया गया है। बनेठा थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 1 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि बनेठा टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाधिकारी ने बताया कि नैनवां निवासी मोहम्मद रियान (18) पुत्र आशिक अली, सैयद (19) पुत्र कमरुद्दीन एवं इमरान (19) पुत्र हुसैन तीनों दोस्त नैनवा से रात को टोंक में किसी रिश्तेदार के यहां रूककर अगले दिन ईद की खरीददारी करने के मकसद से बाईक से रवाना हुये थे, लेकिन रास्ते में एनएच 116 ग्राम ककोड़ के पास रूपवास मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक उछल कर दूर जा गिरे, जिससे सिर में गंभीर चोंट लगने से मोहम्मद रियान एवं सैयद की मौके पर ही मौत हो गई एंव इमरान घायल हो गया। पुलिस ने देर रात दोनों मृतकों के शव सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहा बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस ने अज्ञात वाहन के ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। इस हादसे के बाद तीनों युवकों के घरों में ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों युवकों के शव दोपहर में नैनवां उनके घर पहुंचे तो घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि बाईक चालक मोहम्मद रियान ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।