 
                        
        दो बाइकों की आमने सामने भिडंत, एक की मौत दूसरा घायल
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत फूटोलाव रोड पर गुरूवार रात को दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में एक की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। सूचना पर आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। आंधी थाना हैड कांस्टेबल
बलवीर सिंह ने बताया की गुरूवार रात को फूटोलाव रोड पर सरपुरा नर्सरी के पास दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मांगीलाल पुत्र रामनाथ मीणा निवासी ईश्वरीसिंहपुरा गंभीर घायल हो गया जिसको परिजनों ने दोसा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से गंभीर घायल को एस एम एस अस्पताल जयपुर के लिए रैफर कर दिया। जहाँ पर शुक्रवार सुबह ईलाज के दौरान मांगी लाल की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सरपुरा का विश्राम बलाई सवार था। आंधी थाना पुलिस ने एस एम एस अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 
 
                                                                        
                                                                    