 
                        
        महाविद्यालय में दो दिवसीय साहित्यिक गतिविधियां प्रारंभ।
विद्यार्थी रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों का हिस्सा बने- सूद।
जमवारामगढ़ . राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में 16 फरवरी गुरुवार को साहित्यिक गतिविधियों के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधि कमेटी की सदस्य श्रीमती दीपा वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य देवेश सूद ने की। उन्होंने मां सरस्वती का वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करने को प्रेरित किया। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन दीपा वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में आकांक्षा मांदावत प्रथम,भावना गुर्जर द्वितीय स्थान तथा पायल महावर व राहुल गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे।स्लोगन प्रतियोगिता में राहुल गुर्जर प्रथम स्थान ,सुमन शर्मा द्वितीय स्थान तथा राजवीर कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ अनुजा तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हरीश चंद्र,डॉ शिव कुमार मीणा, डॉ राजेश आर्य, डॉ सुकांत शर्मा,डॉ  सोना जैन एवं डॉ नीतू माथुर आदि उपस्थित रहे।
     
                                                                        
                                                                    