Dark Mode
उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

गंगानगर। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत कृषि अनुसंधान केन्द्र गंगानगर के सभागार में गुरूवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार उद्यानिकी में उच्च तकनिकी द्वारा कृषकों का सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया गया। सेमिनार में उद्यान विभाग की उप निदेशक प्रीति गर्ग एवं सहायक निदेशक उद्यान प्रदीप शर्मा ने सेमिनार में उपस्थित अतिथियों तथा कृषकों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पहले दिन अमर सिंह पूनियां, सेवानिवृत प्रोजेक्ट ऑफिसर, सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूटस इन्डो इजराईल प्रोजेक्ट, मांगियाना सिरसा (हरियाणा) द्वारा कृषकों को नर्सरी प्रबन्धन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसमें विभिन्न नीम्बूवर्गीय फलों व अन्य फलदार पौधों की उच्च तकनीक द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन लेने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. बीएस यादव, सेवानिवृत क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान कृषि अनुसंधान केन्द्र गंगानगर द्वारा उद्यानिकी फसलों में जल प्रबन्धन तकनीक के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई कि सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत यथा ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर का प्रयोग कर कृषकों द्वारा कम पानी में अधिक व उच्च गुणवत्ता की फलों व अन्य फसलों का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नैण कृषि अधिकारी उद्यान गंगानगर द्वारा विभाग की योजनाओं जैसे राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीडीएमसी-एमआई, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम कुसुम योजना इत्यादि की कृषकों को विस्तारपूर्वक बताया। उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित जिले के प्रगतिशील कृषक उर्मिला धारणिया व जगदीश धारणिया द्वारा उद्यान विभाग के अधिकारियों को पुष्प भेंटकर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर कविता सहायक निदेशक उद्यान, कुमारी सुचित्रा कृषि अधिकारी उद्यान, कार्यालय संयुक्त निदेशक उद्यान, अभिमन्यु गोदारा कृषि अधिकारी उद्यान, हीरालाल सहारण सहायक कृषि अधिकारी उद्यान, नरेश कुमार अरोड़ा सहायक कृषि अधिकारी उद्यान सहित कृषक उपस्थित रहे। गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को सेमिनार के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. मंजू तथा सतपाल कासनियां भाग लेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!