 
                        
        बिलरिया गेट विद्यालय में दो दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण संपन्न
सोजत। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत के तत्वावधान में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलाड़िया गेट में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी कुसुम लता लोढ़ा वह दक्ष प्रशिक्षक सुनील शर्मा, दामोदर लाल ने एसएमसी सदस्यों को विद्यालय स्तर पर होने वाले विकास कार्यों विभिन्न तरह के बजट एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा एसडीएमसी व एसएमसी के अध्यक्ष एवं सदस्यों का विद्यालय के प्रति हर कार्य एवं गतिविधि में भागीदारी के बारे में बताया।प्रशिक्षण में मगरिया बेरा नंबर चार, नंबर दो, गर्ल्स सीनियर स्कूल, बिलाडिया गेट, नंबर 1, सीनियर स्कूल के एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद अशोक सोनी, सुमन हलकिया, पुरुषोत्तम गहलोत, भंवर सिंह, धन्नाराम,समाजसेवी भामाशाह गयूर अहमद कुरेशी, संजीदा,जायदा बानो, सुरेश मेवाड़ा, पंकज सेन आदि उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    