 
                        
        दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
पाली। महिला बाल विकास विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु बाल पोषण और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण लोढ़ा धर्मशाला सूरजपोल में आयोजित किया गया। निदेशक ओपी बुनकर के संदेश के साथ प्रशिक्षण का आरंभ हुआ। विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने ट्रेनिंग के सभी पार्ट को बेहतर से समझने एवं पोषण ट्रैकर पर शत प्रतिशत विभागीय गतिविधियों को फिडिंग करने की जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर सीडीपीओ कार्तिक चारण, भगवान सिंह, प्रकाश चंद्र और पोषण अभियान जिला समन्वयक सिकंदर खान ने मात्र शिशु बाल पोषण और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार समस्त पांच बिंदु का विस्तृत में ट्रेनिंग दी गई कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक के संदेश के माध्यम से की गई तथा प्रशिक्षण में विभाग के प्रशासनिक अधिकारी हंसराज पवार ने विभाग के समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर समस्त कार्मिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रशिक्षण में दीपक सिदल, मिलाल कुमावत, भवानी प्रकाश और जिले की समस्त महिला पर्यवेक्षक पोषण अभियान के कार्मिक उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    