 
                        
        वॉट्सऐप के दो नए फीचर रोलआउट
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर को कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के साथ डॉक्युमेंट्स, फोटो और अपने शॉपिंग कार्ट को शेयर करने की परमिशन देता है।
इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम के साथ-साथ एपल के फेसटाइम सहित ट्रेडिशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर दे रहा है।
वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट में बताया, 'हम वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने के फीचर को ऐड कर रहे हैं।' मार्क ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वे वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहे हैं।कैसे काम करेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर
यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के बगल में मिलेगा। यह फीचर तभी एक्टिव होगा, जब ऐप यूजर अपनी स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे।
जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे तो वॉट्सऐप में एक वार्निंग मैसेज डिस्प्ले होगा। इसके बाद 'स्टार्ट नाउ' बटन पर टैप करना होगा। अब आप अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे।
इससे पहले WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.11.19 में वीडियो शेयरिंग के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए वह कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करना चाहता है।स्क्रीन शेयरिंग फीचर यूज करने से एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी वीडियो कॉल
खास बात यह है कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि इस फीचर को यूज करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करेंगे उसे वॉट्सऐप भी एक्सेस कर सकेगा। इसमें पासवर्ड, पेमेंट डिटेल, फोटो, मैसेज और ऑडियो शामिल हैं। यानी कि इस फीचर को यूज करने से वीडियो कॉलिंग एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी।
वीडियो मैसेज फीचर रोल आउट किया
वॉट्सऐप ने हाल ही में वीडियो मैसेज फीचर रोल आउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
 
                                                                        
                                                                    