करंट लगने से दो युवकों की मौत
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के परिसर में 18 जुलाई की मध्य रात्रि को बाबूलाल पिता छीतर लाल मीणा निवासीसरसीया जहाजपुरवह नौशाद हुसैन पुत्र रजाक हुसैन निवासी देवगढ़ के करंट आ जाने से दोनों युवक की उसी जगह मौत हो गई पुलिस ने दोनों युवकों की डेड बॉडी को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया उसके भाई रामजस पुत्र छितर लाल मीणा निवासी सरसिया नेसुभाष नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि रोडवेज प्रशासन विद्युत विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से दोनों की मौत हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की विनोद सैनभीलवाड़ा राजस्थान