Dark Mode
UN chief ने जेनिन हमले में इजराइल के अत्यधिक बलप्रयोग की निंदा की

UN chief ने जेनिन हमले में इजराइल के अत्यधिक बलप्रयोग की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने वेस्ट बैंक में शरणार्थियों के शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले में इजराइल द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जेनिन शरणार्थी शिविर में इजराइल के हमले और उससे पड़े असर को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस घटना में 100 से अधिक आम नागरिक घायल हुए हैं तथा हजारों अन्य विस्थापित हुए हैं। गुतारेस ने कहा कि हमले में स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है।

उन्होंने मानवीय कार्यकर्ताओं को घायलों को इलाज मुहैया कराने और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए भी इजराइल की निंदा की। गुतारेस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आतंकी कृत्यों समेत आम नागरिकों के खिलाफ हिंसा की हर तरह की कार्रवाई की निंदा करता हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह निंदा इजराइल पर लागू होती है, संरा महासचिव ने कहा, ‘‘यह अत्यधिक बल प्रयोग के सभी मामलों पर लागू होती है और जाहिर तौर पर इस स्थिति में इजराइली बलों ने अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया था।’’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजराइल से ‘अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करने’, संयम बरतने और सीमित बल प्रयोग करने का आह्वान दोहराया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!