 
                        
        नौगावा में बेलगाम चोर बैखोफ होकर चोरियो को दे रहे अंजाम
नौगावा . नौगावा तहसील में चोरियो का सिलसिला रुक ही नही रहा है। बीती रात को चोरों ने अलवर दिल्ली रोड स्थित एक आढ़त की दुकान से गेहूं,सरसों व बाजरे से भरी बोरियों को चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने से दुकान का गल्ला ही चोरी कर ले जा सके। दुकानदार सुंदर सैनी ने बताया की अलवर दिल्ली रोड पर उसकी दुकान है। रोजाना की तरह वह शाम को दुकान बंद करके चला गया था।
रात करीब 2 बजे उसे सूचना मिली की उसकी दुकान के ताले टूटे हुए है और अनाज की बोरिया  बहार पड़ी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो चोर भाग चुके थे। और अनाज की बोरिया बाहर पड़ी हुई थी। दुकान में रखा गल्ला और उसमें रखी नकदी गायब थी।
वही दुकान के समीप रहने वाले पप्पू सैनी का कहना है की रात करीब पौने दो बजे वो बाथरूम के लिया गया तो उसे एक काले रंग की पिकअप दुकान के बाहर खड़ी दिखी। वो मौके पर पहुंचा तो चोरों के साथ उसकी हाथापाई हुई लेकिन अकेला होने के कारण वो उनका मुकाबला नही कर सका।
शोर मचाने में जब आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो चोर पिक अप में से पत्थर फेकते हुए भाग गए। चोरों की संख्या तीन बताई जा रही है। सूचना पर रात को ही नौगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पर तब तक चोर मौके से भाग चुके थे।
     
                                                                        
                                                                    