Dark Mode
केंद्रीय मंत्री ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण

  • अलवर जिले के युवा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल डवलपमेंट स्किम्स का लाभ उठाए : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को अलवर जिले के ग्राम अहीरबास भडकोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहगल फाउंडेशन द्वारा 55 लाख रूपये की लागत राशि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया।

केंद्रीय वन मंत्री यादव सहगल फाउंडेशन द्वारा ई-लाइब्रेरी, सुलभ शौचालय एवं विद्यालय भवन के जीर्णाेद्धार के कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को संबोधिक कर रहे थे। उन्होंने सहगल फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि राजकीय विद्यालय के उन्नयन एवं विकास में कराए गए कार्य सराहनीय है जिससे विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ ही बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ स्कील डवलपमेंट की कक्षाएं भी चलाई जाए जिससे तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि जाग्रत हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने विद्यालय में निर्मित ई-लाइब्रेरी में 50 हजार पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने पर सहगल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का किया सम्मान

केंद्रीय मंत्री यादव ने अहीरबास भडकोल में कृष्ण यादव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यादव समाज की राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित बालिका का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढाकर सम्मान किया तथा कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, पुरस्कार राशि व बैग प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि समाज के बच्चों के भविष्य को सिक्योर करने हेतु प्रशिक्षकों के माध्यम से केरियर सेमिनार आयोजित करावे जिससे बच्चों को जिस क्षेत्र में जाना है उसके लिए मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि यादव समाज शिक्षित व मेहनतकश समाज है जो शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहता है।

जाटव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर रिसोर्ट में अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति जयपुर (शाखा अलवर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्मिकों एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नति व विकास की कुंजी है जिस समाज ने इसे अपनाया है वह निश्चित रूप से आगे बढा है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा को बढावा देने में सार्थक भूमिका निभाई है तथा वंचित व जरूरतमद लोगों को उनके अधिकार दिलाने में उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होंने सभी समाजों से आह्वान किया कि बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर बेटी को अपने सपने साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्किल डवलेपमेंट हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठावे।

शोभायात्रा को ध्वज लहराकर किया रवाना किया

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने जगन्नाथ मंदिर से संत दुर्लबनाथ जी महाराज की जयन्ती पर निकाली गई शोभायात्रा को केसरिया ध्वज लहराकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि संत दुर्लबनाथ जी महाराज ने शांति, सद्भाव व भाईचारे का संदेश दिया है जिसका अनुसरण कर सामाजिक एकता को बढ़ाया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!