Dark Mode
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन पुलों का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन पुलों का उद्घाटन किया

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ऑनलाइन माध्यम से लखीमपुर खीरी में तीन नये पुलों का उद्घाटन किया। गडकरी ने 297 करोड़ रुपये की लागत से बने जिन आरओबी का उद्घाटन किया वे पीलीभीत-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाउछ चौराहे, एलआरपी चौराहे और राजापुर चौराहे पर बनाये गये हैं। केंद्रीय मंत्री ने एलआरपी क्रॉसिंग पर आयोजित एक कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र की सराहना की और कहा, ‘‘ इन तीन पुलों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की पहल पर बनवाया गया है।’’ उन्होंने कहा कि यह तीनों पुल 2024 के निर्धारित समय से दो माह पहले जनवरी में ही बनकर तैयार हो गए। इनके बन जाने से यातायात सुगम होगा और लोगों की सहूलियत होगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने इस मौके पर अपने संबोधन में पुल बनवाने के अनुरोध को स्वीकार करने और रिकॉर्ड समय में इसे बनवाने के लिए गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तीन और पुल प्रस्तावित हैं। इनमें से एक घाघरा नदी पर, दूसरा शारदा नदी पर और दूसरा गोला नगर में बनेगा।

मिश्रा ने यह भी बताया कि वर्ष 2014 में केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण काफी तेजी आई है। पहले एक दिन में औसतन 12 किलोमीटर सड़क बनती थी जो अब बढ़कर 35 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 500 और उससे अधिक आबादी वाले गांवों को कंक्रीट की सड़कों से जोड़ा है जबकि 500 से कम आबादी वाले गांवों को ऐसी ही सड़कों से जोड़ने का काम चल रहा है। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भी ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया और परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!