Dark Mode
केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का पावटा में जोरदार स्वागत

केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का पावटा में जोरदार स्वागत

पावटा। शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का दिल्ली से जयपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ के नेतृत्व में पावटा सीएचसी कट पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सत्कार किया। वहीं पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा एवं आपकी आवाज फाउंडेशन ने अखाड़ा परिषद पावटा में कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र हो रही जहर की खेती को बंद करवाने को लिखित पत्र सौंपा। पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा संरक्षक किशन लाल गुरुजी एवं मार्गदर्शक रामेश्वर बाजिया के तत्वाधान में सौंपे गए ज्ञापन में जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत ने कहा की किसान रासायनिक, पेस्टिसाइड एवं कीटनाशकों का अंधाधुंध तरीके से उपयोग कर रहे है। परिणाम स्वरूप जमीन बंजर हो रही है एवं मानवीय स्वास्थ्य बीमारियों की चपेट में आ रहा है। जिससे कैंसर, हार्ट फेल, साइलेंट अटैक, पैरालाइसिस, मधुमेह, मोटापा, डिप्रेशन हाइपरटेंशन जैसे रोगों से मानव अकाल मृत्यु की भेंट चढ़ रहा है। इस जहर के कारण प्रकृति पानी पर्यावरण में भी जहर फैल चुका है। ऐसे में भारत की पानी किसानी जवानी दम तोड़ रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी को अवगत करवाते हुए बताया गया कि समय रहते इसकी रोकथाम नहीं हो पाई तो भारत में अराजकता फैल जाएगी व अर्थव्यवस्था बेपटरी होकर प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से ग्रस्त हो जाएगी। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, भाजपा नेता जीएल यादव, कैलाश ताखर, सुरेश गिठाला, रामेश्वर भाटिया, रामावतार सिंह, मखन लाल सैनी, सुमेर सिंह, महेश लंबोरा, मुखराम धनकड़, रिशाल सिंह, कैलाश रावत, हरिराम कपूरिया, बद्री चौहान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!