 
                        
        केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दौसा के सर्किट हाउस मे की प्रेसवार्ता
गहलोत द्वारा चुनावी साल में जनता को दी जा रही है लॉलीपॉप- केंद्रीय मंत्री बालियान
दौसा . सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को जमकर घेरा और कहा आप किसी भी मामले में तुलना कर ले यूपीए के 10 साल एनडीए के 9 साल। यूपीए के शासनकाल में सबसे ज्यादा महंगाई रही है 8 से 9 व 10% रही है और एनडीए की महंगाई दर देखे तो 3 से 4% रही है तुलना में देखेंगे तो एनडीए की महंगाई दर यूपीए के महगई दर काफी कम रही है। जो आंकड़े होते हैं उन पर भी कांग्रेसी झूठ बोलती है तो वाकई मुझको तो उन पर दया ही आती है वह ऐसा झूठ बोले जो चल सकता हो ऐसा झूठ नहीं बोले जो आंकड़ों में भी झूठा हो जाये। राज्य सरकार की बात है कि कुछ गरीबों के लिए योजनाएं लाई है उन्होंने कहा कि चुनाव के साल में घोषणाएं बहुत होते हैं अशोक गहलोत घोषणाओं के एक्सपर्ट हैं उनके पिछले कार्यकाल घोषणाएं निकाल दीजिए उसमें कितनी घोषणाएं पूरी हुई आखरी में उन्होंने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया फ्री इलाज देंगे ,₹500 में सिलेंडर देंगे , कितने को दिया सब जानते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सबको इलाज दूंगा पाए लेकिन इलाज कहीं दिखता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। गहलोत सरकार ने कहा कि 25लाख तक का इलाज फ्री देंगे। लेकिन आरटीआई में मात्र 26 लोगों को पूरे राजस्थान में इलाज मिला है। ऐसे लाभ का क्या अर्थ जिसकी घोषणाएं तो हो लेकिन लाभ देना चुनावी साल में याद आये। हमारी केंद्र की सरकार पूरे 5 साल कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आखिरी के 6 महीनों में काम नहीं करती वह पूरे 5 साल काम करती है 2019 में जल जीवन मिशन लेकर आए थे अगर 2024 मे हमें लेकर आते तो क्या हम हर घर को पानी दे पाते हमने तय किया कि 5 साल में हर घर को पानी देंगे तो हमने को पानी दिया है। कांग्रेस की घोषणा मत जाइए कितनी धरातल पर यह देखिए राज सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर गुमराह कर रही है कॉन्ग्रेस केंद्र की योजनाओं पर खुद का बोर्ड लगा कर सांसद को उद्घाटन करने नहीं दोगे उनका उद्घाटन विधायक से करवाओगे यह ठीक नहीं है। मोदी सरकार की योजनाओं को मालूम है कि केंद्र की मोदी सरकार की योजना कौन-कौन सी है पब्लिक सब जानती है केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि ईआरसीपी का पानी दोसा को भी मिले मैं भी यह चाहता हूं गहलोत क्या कर रहे हैं केंद्र को पत्र लिखते हैं कि शत प्रतिशत केंद्र सरकारी करें यह उनका काम है काम कब से शुरू करेंगे जुलाई में और चुनाव है सितंबर के आसपास तो इतने दिन में क्या जनता को पानी मिल जाएगा। अशोक गहलोत का काम योजनाओं को पूरा करना नहीं है अपने 5 साल के कार्यकाल में इसे पूरा क्यों नहीं किया। 5 साल तो उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखने में निकाल दिए और कहते की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है तो अशोक गहलोत यहां क्या कर रहे हैं जो सरकार चुनावी साल में घोषणाएं कर रहे हैं वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं लेकिन मुझे लग नहीं रहा कि जनता उनकी लॉलीपॉप में आ जाएगी। 
 
                                                                        
                                                                    