 
                        
        बेमौसम बारिश ने बिगाड़े क्षेत्र में फसलों के हालात
बहरोड़। पिछले दो तीन से रूक रूक कर हो रही बेमौसम बारिश ने फसलों के हालात बिगाड़ कर रख दिये हैं। जिससे किसान वर्ग चिन्तित नजर आ रहा है। किसानों की मेहनत इन दिनों खेत-खलिहानों में रखी हुई है। गेंहू की फसल की कटाई शुरू हो गई है। कटी हुई फसल खेतों में है। जो इन दिनों पानी में तैर रही है। गुरूवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ हो रही बेमौसम बारिश के चलते गेहूॅ की फसल खेतों में बिछ गई है। जिससे फसल के पूरी तरह खराब होने की सम्भावना बन गई है। कास्तकार रविन्द्र, सुभाष, जोनी, नवीन आदि किसानों का कहना है कि पहले तो सर्दी और औलावृष्टि ने नष्ट कर दिया था, बाकि जो कुछ बचा हुआ है उसको बेमौसम बारिश नष्ट कर रही है। कास्तकारों ने सरकार से जल्दी से जल्दी सर्वे कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
 
                                                                        
                                                                    