
बेमोसम् हुई बारिश भीषण गर्मी तेज तपन से मिली राहत सावे में नही मिल पाया शकुंन: मौसम ने बदला मिजाज, तेज धूल भरी आंधियों के साथ हुई बारिश जनजीवन प्रभावित
बकानी. बकानी कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखने चालू ही किया था कि बुधवार को दोपहर बाद चली धूल भरी आंधियों और काली घटाओं ने पारा लुढ़का दिया। बुधवार को दोपहर बाद चली आंधी तूफान से कस्बे में लगने वाले हाट बाजार में कई दुकानों से टाट पल्ले उड़ते हुए दिखे। क्षेत्र में इस दौरा करीब 20 मिनिट तक जोरदार बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित किया तो वहीं दूसरी ओर सावे की मची धूम के चलते शादी विवाह में रमे हुए मेहमानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा किसानों के खेतों में पड़ा भूसा लहसुन की फसल वह जानवरों का चारा भी पानी में भीगा बेमौसम बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया