Dark Mode
आगामी विधानसभा चुनाव -2023

आगामी विधानसभा चुनाव -2023

स्वीप गतिविधियों का जिला स्वीप प्लान तैयार करने हेतु राज्यस्तरीय वीसी आयोजित


         
 धौलपुर । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान की जाने वाली स्वीप गतिविधियों का जिला स्वीप प्लान तैयार करने के संबंध में गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में समस्त जिला मुख्यालय को जोड़कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
 वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने स्वीप रणनीति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में स्वीप एक आधारभूत कार्यक्रम हैं, जिससे आम वोटरों में जागरूकता एवं चुनाव में उनकी सहभागिता में वृद्धि होती है। उन्होंने जिला मुख्यालय से जुड़े अधिकारियों से कहा कि बूथ स्तर मैनेजमेंट के लिए व्यावहारिक बूथ स्वीप रणनीति को पूरे जिले में एकरूपता के साथ तैयार करें तथा बूथ स्वीप रणनीति के लिए माइक्रो योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने जिला मुख्यालयों से जुड़े अधिकारियों से स्वीप की प्रगति, विशेष नवाचार एवं समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा चुनाव कार्य से जुड़े कार्मिकों के ओरिएंटेशन एवं प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सोशल मीडिया की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया रणनीति तैयार करने की आवश्यकता बताई, साथ ही जिला स्वीप कोर कमेटी गठन करने, विभागीय समन्वय के साथ स्वीप कार्यक्रमों को गति देने, लक्ष्यित मतदाताओं को जोड़ने, जिला एम्बेसडर बनाने, ईवीएम वीवीपैट अवेयरनेस प्लान बनाने, दिव्यांगों के लिये सुगम मतदान हेतु आवश्यक तैयारी करने, सी -विजिल एप्प जागरूकता, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स बनाने तथा व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय से वीसी में उप जिला निवर्चाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित समस्त उपखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!