Dark Mode
घोषित हुआ यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा परिणाम, चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

घोषित हुआ यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा परिणाम, चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ईपीएफओ भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में 577 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ईपीएफओ भर्ती परीक्षा परिणाम करें चेक
यूपीएससी ईओ, एओ रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/पर जाएं। इसके बाद, रिजल्ट पर क्लिक करें पर क्लिक करें। अब इसमें EPFO रिजल्ट लिंक ढूंढें। अब उस लिंक पर क्लिक करने पर, उम्मीदवारों को उस पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। इस पर क्लिक करें और पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी इसके बाद अपना नाम या रोल नंबर ढूंढने के लिए Ctrl+F का उपयोग करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और सहेजें।

2 जुलाई को हुई थी यूपीएससी ईपीएफओ 2023 भर्ती परीक्षा
यूपीएससी ईपीएफओ 2023 ईओ, एओ और एपीएफसी परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को किया गया था। वहीं, अब नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि ईपीएफओ इस परीक्षा के माध्यम से एनफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर (एओ) की 418 और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) की 159 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, रिजल्ट या फिर भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!