Dark Mode
नगरीय विकास मंत्री 9 जुलाई को करेंगे कोटा चौपाटी का लोकार्पण

नगरीय विकास मंत्री 9 जुलाई को करेंगे कोटा चौपाटी का लोकार्पण

जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन को एक छत के नीचे मिल सकेंगे लजीज व्यंजन

कोटा । जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन 9 जुलाई से लजीज व्यंजनों के चटकारे एक छत के नीचे ले सकेंगे। नगरीय एवं विकास मंत्री शांति धारीवाल 9 जुलाई को सायं 7 बजे लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में चौपाटी आमजन को समर्पित करेंगे। इससे पहले चौपाटी का शुभारंभ 28 जून को होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर चौपाटी राजधानी के स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी है। कोटा में विकसित कोटा चौपाटी भी शहर के लिए लैंडमार्क साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोटावासी चौपाटियों पर 3 दर्जन से ज्यादा व्यंजन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
आयुक्त ने बताया कि कोटा चौपाटी में कुल 17 दुकानों एवं 4 कियोस्कों का निर्माण किया गया है, जहां इंडियन, इटालियन, कॉन्टिनेंटल व्यंजन आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाटी परिसर में म्यूजिक सिस्टम एवं म्यूजिकल बैंड के बीच व्यंजनों का स्वाद आमजन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
गौरतलब है कि जयपुर स्थित प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूज़ीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिए तो मंडल को 2 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। कोटा चौपाटी लैंडमार्क कुन्हाड़ी में है जहां देशभर के विद्यार्थी कोचिंग लेने आते है वहीं देश का पहला हैरिटेज रिवरफ्रंट के भी चौपाटी नजदीक है जहां दुनियाभर के पर्यटक आएंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!