 
                        
        महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर शहरी वार्ड
एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाये जायेगें , जिला कलक्टर
दौसा . जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर राज्य सरकार शहरी वार्ड से लेकर गांवों में शिविर लगाये जायेगें। प्रदेश में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों,शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जायेगें। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ तथा नगरीय विकास, एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ आयोजित किये जायेगें।
दौसा जिले में 286 ग्राम पंचायतों और 75 शहरी वार्ड में शिविर
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 286 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी क्षेत्र के 75 वाडोर्ं में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे।
जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 महंगाई राहत कैंप
उन्होने बताया कि जिले में 50 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगर पालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायेगें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप लगेगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगर पालिका स्तर पर एक एवं नगर परिषद स्तर पर 2 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।
शिविरों में मिलेगी राहत
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वहीं पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये पंजीयन किया जायेगा। शिविरों में जनाधार कार्ड में सम्मिलित किसी भी परिवार का वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकते है।
जिला कलक्टर ने दिए तैयारियों के निर्देश
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित आवश्यक सेवाओं की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार महंगाई राहत कैंपों एवं 2 दिवसीय शिविरों के आयोजन के लिये कार्ययोजना बनाकर समय पर कार्य करवाना सुनिश्चित करे। महंगाई राहत कैंपों एवं 2 दिवसीय शिविरों के आयोजन से इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा वहीं पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करवानें से आमजन में चेतना आयेगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश कुमार,उपवन संरक्षक वी केतन कुमार, एसीईओ मीना नीरू तुलसीराम, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाश चंद मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चन्दन सिंह मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. करतार सिंह मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी सी मीना,डीओआईटी के संयुक्त निदेशक आर एस बैरवा,सीडीईओ गोविन्दराम माली सहित समस्त विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    