शूकर वंश में स्वाइन फीवर रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम हुआ शुरू
वैर . पशुपालन विभाग द्वारा उपखंड वैर एवं भुसावर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसएफ-- सीपी ( कॉमन स्वाइन फीवर नियंत्रण कार्यक्रम ) के अंतर्गत शूकर वंश में स्वाइन फीवर का टीकाकरण कार्यक्रम 10 मई से प्रारंभ हो गया है। इसमें 3 माह से ऊपर के सभी शूकरो में अफ्रीकन स्वाइन फीवर नामक बीमारी के टीके लगाए जा रहे हैं।
खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश धाकड़ ने बताया कि टीका लगाने के बाद सभी के कान में 12 डिजिट का इनाफ टैग भी लगाया जा रहा है जिससे इनाफ पोर्टल पर टीकाकरण की सूचना ऑनलाइन अपलोड की जावेगी। यह भारत सरकार की योजना है तथा टीकाकरण का कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा, डॉक्टर धाकड़ का कहना है कि सूकरो को पकड़ना बड़ा जटिल काम है अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल पा रहा है, प्रचार प्रसार एवं संपर्क कर सहयोग लेने के प्रयास किए जा रहे हैं,
खंड पशु चिकित्सा अधिकारी ने सभी शूकर पालकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र में सभी शूकरों का शत प्रतिशत टीकाकरण अवश्य करवा लें ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी की संभावना को समाप्त किया जा सके