Dark Mode
बालिका विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां हुई  संचालित ,

बालिका विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां हुई  संचालित ,

पदमपुर . पीएम योजना के अंतर्गत  ब्लॉक स्तर पर चयनित विद्यालयों में जनभागीदारी  कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस के  मध्य पीएम  विद्यालयों के महत्व एवं उपयोगिता के प्रचार प्रसार व जागरूकता बढाने के उद्देश्य से शैक्षणिक, शारीरिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। पीएम श्री  विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  प्रधानाचार्य  पुष्पा पांडे के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  इसमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में  व्याख्याता दिलदीप कौर व निशा कंबोज द्वारा अपने अपने निर्धारित विषयों से सम्बंधित क्विज कराई गई। व्याख्याता विजयलक्ष्मी ने सुबह पार्थना सभा में योगाभ्यास व प्राणायाम करवाये गये विद्यालय में संचालित व्यावसायिक विषयों में भी व्यावसायिक शिक्षिका  उषा व श्वेता बिश्नोई ने छात्राओं के साथ अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया, तत्पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया इसके बाद करीब 500 लोगो की मानव श्रंखला बनाकर अभिभावकों को जागरूक करते हुए  पुष्पा पाण्डे ने बताया कि पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने स्कूल का अपग्रेडेशन करना है ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी 'घटकों की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा पीएम श्री विद्यालय अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। पीएम श्री स्कूल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा, बल्कि 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है। प्रदीप कुमार  विश्नोई , लाभ सिंह , रामजस , दौलत सुथार ,सुखविंदर राम ,  गीता व अभिभावक एंव प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!