 
                        
        स्वच्छता थीम पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
डीडवाना। जिला मुख्यालय पर वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में स्वच्छता पखवाड़ा 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है।इसी के तहत यूको बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय डीडवाना द्वारा स्वच्छता थीम पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए नवेंदु कुमार ने बताया कि इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत रोज विभिन्न तरह के आयोजन हो रहे हैं।एवं विभिन्न तरह की गतिविधिया की जा रही है।इन्हीं गतिविधियों के बीच आज स्वच्छता थीम पर जागरूकता अभियान चलाया गया।इसी जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कच्ची बस्तियों में जाकर कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे आमजन को जागरूक किया गया।एव किस तरह स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा बनते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें एवं विभिन्न गतिविधियों को लेकर जागरूक किया गया।एवं जानकारियां प्रदान की गई।वही बच्चों को भी वहां पर बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण भी जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया।
 
                                                                        
                                                                    