 
                        
        विश्व पर्यावरण दिवस पर होंगे विविध आयोजन
आमजन को देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उदयपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार 5 जून को वन विभाग एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि सोमवार को सुबह 7.30 बजे शहर के दूध तलाई   राम पोल स्थित लव कुश वाटिका में श्रमदान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उप वन संरक्षक उदयपुर द्वारा स्काउट एवं गाइड के छात्र - छात्राओं को पर्यावरण विषयक जानकारी देने के साथ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव रोकने व कम करने के  प्रेरित किया जाएगा। प्रमुख पर्यावरणविद सेवानिवृत्त एसीएफ डॉ. सतीश कुमार शर्मा के वक्तव्य के साथ वन्यजीव पशुपक्षी और वनस्पति की पहचान पर आधारित एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा में विजेताओं को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
 
                                                                        
                                                                    