 
                        
        गुरु पूर्णिमा पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
सरवाड़. कस्बे में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। गुरू पूर्णिमा के मौके पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गुरू महिमा के बारे में बताया गया। अमृतवाणी सांस्कृतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर जांगिड़ ने की। इस मौके पर विधार्थीयों ने अध्यापको का माला व साफ़ा पहनकर सम्मान किया गया। प्रशासक भागचंद चौधरी ने कहा कि गुरु जीवन के अंधकार रूपी अज्ञान को निकाल कर प्रकाश रूपी ज्ञान को अपने जीवन मे भरते हुए अपने शिष्य के जीवन को सुधार देता है। ऐसे गुरुजनों का हमे जीवन मे हमेशा सम्मान करना चाहिए। महावीर जांगिड़ ने भी प्राचीन सनातन संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। मंच का संचालन शिवराज सुकरिया ने किया ।
 
                                                                        
                                                                    